नॉर्थ कोरिया बोला- अमेरिका ने अगर हमला किया तो वजूद मिटा देंगे

नॉर्थ कोरिया के डिप्टी यूएन अंबेडसर ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप के हालात खराब हो चुके हैं और केवल एक परमाणु हमला शांति भंग कर सकता है। किम इन रियोंग ने यूएन जनरल असेंबली में कहा कि नॉर्थ कोरिया दुनिया में अकेला ऐसा देश है जो 1997 से अमेरिका के परमाणु खतरे से लड़ रहा है। 
नॉर्थ कोरिया बोला- अमेरिका ने अगर हमला किया तो वजूद मिटा देंगेउन्होंने कहा कि आत्मरक्षा के लिए उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार रखने का अधिकार है। किम इन रियोंग ने इशारा करते हुए कहा कि हर साल बड़े स्तर पर सैन्य अभ्यास किया जा रहा है, क्या वो खतरनाक नहीं है? उन्होंने कहा कि हमारे सुप्रीम लीडरशिप को हटाने के लिए अमेरिका ने गुप्त ऑपरेशन की योजना बनाई, क्या यह खतरनाक नहीं है? 

किम ने उत्तर कोरिया की सैन्य ताकत की तारीफ करते हुए कहा कि हम परमाणु शक्ति बन गए हैं। हमारे पास परमाणु एटम बम, एच बम और बैलिस्टिक रॉकेट्स हैं। अमेरिका, उत्तर कोरिया की फायरिंग रेंज में है। अगर यूएस हमला करता है तो उसे सजा देने के लिए नॉर्थ कोरिया तैयार है। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com