देहरादून: जिस नैनी झील के कारण देश व दुनिया में नैनीताल को सरोवर नगरी के नाम से जाना जाता है, उसके इस ‘ट्रेड मार्क’ पर समय के साथ संकट गहरा रहा है। पीने के पानी पर बढ़ती निर्भरता व झील के स्रोतों के संरक्षण के अभाव में पिछले 14 वर्षों में झील 10 बार शून्य के स्तर पर जा पहुंची। यह वह स्तर होता है, जब किसी स्रोत का पानी न्यूनतम कमी के स्तर को भी पार कर जाता है। नैनी झील में 90.99 फीट की सतह से जब पानी का स्तर 12 फीट से नीचे चला जाता है, तब उसे शून्य स्तर माना जाता है। नैनी झील पुनर्जीवीकरण पर आयोजित सेमीनार में सेंटर फॉर इकोलॉजी डेवलपमेंट एंड रिसर्च (सीईडीएआर) उत्तराखंड ने इस हकीकत को साझा किया।

सेमिनार के दौरान सीईडीएआर के उप कार्यकारी निदेशक विशाल सिंह ने बताया कि इससे पहले झील शून्य के स्तर पर सिर्फ वर्ष 1923 व 1980 में ही पहुंची थी। दूसरी हकीकत यह है कि वर्ष 2017 के ग्रीष्मकाल में झील का पानी सामान्य से 18 फीट नीचे जा पहुंचा। इसकी वजह यह है कि झील से रोजाना 16 मिलियन लीटर पानी खींचा जाता है, जबकि इसके स्रोत के संरक्षण की दिशा में अपेक्षित प्रयास नहीं हो पाए। दूसरी तरफ नैनीताल के पेयजल का एकमात्र स्रोत इस झील पर जनसंख्या का दबाव भी बेतहाशा बढ़ा है। नैनीताल नगर की जनसंख्या भले ही 42 हजार के करीब हो, मगर ग्रीष्मकाल में यहां पर्यटकों को मिलाकर जनसंख्या का आंकड़ा सात लाख को पार कर जाता है।
सालाना जमा हो रही 24.3 सेंटीमीटर गाद
सीईडीएआर के अनुसार नैनी झील की तलहटी पर प्रदूषण के चलते 3.02 से 24.3 सेंटीमीटर तक गाद की परत हर साल चढ़ रही है। दरअसल, ब्रिटिशकाल में वर्ष 1880 के आसपास नैनी झील में जल स्रोतों का अधिक से अधिक पानी लाने के लिए नालियां बनाई गई थी, जो आज निर्माण की जद में हैं और इनमें निर्माण कार्यों का मलबा भी छोड़ दिया जाता है। अन्य माध्यम से भी तमाम तरह की गंदगी झील में डाले जाने के कारण इसकी तलहटी पर गाद की परत मोटी होती जा रही है।
नैनी झील पर इस तरह बढ़ रहा दबाव
– वर्ष 1847 में तत्कालीन ब्रिटिश सरकार में 40 भवनों का निर्माण किया गया, इसी साल मार्च से अगस्त के बीच 61 पर्यटक यहां पहुंचे।
– वर्ष 1881 में यहां की कुल आबादी 7589 थी और 2645 पर्यटक यहां रिकॉर्ड किए गए।
– जबकि, जनगणना 2011 के अनुसार यहां की आबादी 41377 रिकॉर्ड की गई और पर्यटकों की संख्या 7.58 लाख को पार कर गई।
– वर्ष 2001 में नैनीताल में 3.62 लाख पर्यटक पहुंचे थे, यानी दस साल में ही पर्यटकों की तादाद दोगुनी हो गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal