काठमांडू। नेपाल में शुक्रवार की सुबह मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई. भूकंप में किसी प्रकार की क्षति या किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह आठ बजकर 21 मिनट पर महसूस हुए और भूकंप का केंद्र बुलुंग से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित था.
Earthquake of magnitude 5.0 occurred in Nepal at 8:21 am today
— ANI (@ANI) December 8, 2017
बता दें कि वर्ष 2015 में नेपाल में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप ने जमकर तांडव मचाया था और भारत के कुछ इलाके भी इससे प्रभावित हुए थे. इस विनाशकारी भूकंप में 9100 लोगों की मौत हुई थी जबकि करीब 22 हजार लोग घायल हुए थे.