एलडीए ने हुसैनगंज क्षेत्र में की बड़ी कार्रवाई
– सीलिंग के दौरान टीम का विरोध भी हुआ
LUCKNOWएलडीए की ओर से दो होटलों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील किया गया. इस कार्रवाई के दौरान टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा. हुसैनगंज विधानसभा मार्ग में पूर्व स्वीकृत परमिट के विरुद्ध निर्माण कराया गया.
मानचित्र की अनदेखी
स्थल पर स्वीकृत मानचित्र में छोड़ी गई सड़क सहित सेटबैक को कवर करते हुए एक हॉल, कार्यालय कमरा, बाथरुम, रेस्टोरेंट हॉल, रिसेप्शन, लिफ्ट, प्रथम तल से तृतीय तल तक प्रत्येक तल पर नौ कमरे, चतुर्थ तल पर एक कमरा, इलेक्ट्रिक रूम, वाटर टैंक, दो बाथरुम, मशीन रूम इत्यादि का निर्माण किया गया. इस निर्माण का उद्देश्य होटल संचालन (एएलएफ कांटीनेंटल)होना प्रतीत हो रहा है.
सील किया गया होटल
इस वजह से प्राधिकरण द्वारा उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 यथा संशोधित-1997 की धारा-28(क) के अंतर्गत अनाधिकृतनिर्माण को सील किया गया. वहीं इसी तरह छितवापुर भुईयन, होटल कमल के सामने पूर्व स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध अवैध निर्माण हुआ है. पहले भी इस भवन को गिरवाने की नोटिस जारी हो चुकी है. अवैध रुप से निर्मित पांच मंजिला भवन में होटल संचालन किए जाने की संभावना को देखते हुए इसी भी सील किया गया.
सारे नियम ताक पर
इन दोनों होटल में नियम ताक पर रखकर 70 से अधिक कमरों का निर्माण कराया गया. नक्शे के विपरीत दो-दो मंजिला अवैध निर्माण कराया गया. अवैध बेसमेंट तक बना दिया गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal