नयी दिल्ली| सीबीआई ने कथित तौर पर 47 लाख रुपये नकद रखने के मामले में केरल के अलप्पुझा में एक बीएसएफ कमांडेंट को गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ की 83वीं बटालियन के कमांडेंट जिबू डी मैथ्यू को उस समय पकड़ लिया गया जब वह अलप्पुझा में शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे.

नकदी ले जाने के मामले में सीबीआई ने बीएसएफ कमांडेंट को किया गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार के एक मामले की गुप्त सूचना मिलने के बाद गिरफ्तारी की गयी. हालांकि सूत्रों ने मामले के बारे में कुछ नहीं बताया क्योंकि जांच अभी जारी है. उन्होंने कहा कि एजेंसी नकदी के स्रोत का पता लगा रही है.