उत्तराखंड की आईपीएस बहू केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की प्रमुख बन सकती हैं। आईपीएस अधिकारी अरुणा बहुगुणा का नाम सीबीआई निदेशक बनने की दौड़ में सबसे आगे है।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति नए सीबीआई निदेशक की नियुक्ति चुनने के लिए बैठक होगी। बता दें कि सीबीआई के निदेशक का पद 2 दिसंबर से खाली पड़ा है।
खबरों के मुताबिक सीबीआई के नए निदेशक के लिए 45 आईपीएस अफसरों के नाम प्रधानमंत्री कार्यालय में भेजे गए हैं।
इसमें कृष्ण चौधरी, अरुणा बहुगुणा और एससी माथुर जैसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि कृष्ण चौधरी और अरुणा बहुगुणा वर्ष 1979 बैच के बिहार और तेलंगाना कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। कृष्ण चौधरी अभी आईटीबीपी के महानिदेशक पद पर तैनात हैं जबकि अरूणा बहुगुणा हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी की निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।