देश में कोरोना के मामलों (Corona Cases in India) में एक दिन बाद ही बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के आज 3,205 मामले सामने आए हैं। इससे पहले कल यानी मंगलवार को कोरोना के 2,568 मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 31 लोगों की जान भी गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 5,23,920 हो गया है। ये कुल मामलों का 1.22 फीसद है।
एक्टिव केस भी बढ़े
इसके साथ ही एक्टिव केस में भी इजाफा देखने को मिला है। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 19,509 हो गई है। अब तक कुल 4,25,44,689 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।
2020 में मृत्यु पंजीकरण में वृद्धि पूरी तरह कोरोना के कारण नहीं
उधर, नीति आयोग के सदस्य वीके पाल ने मंगलवार को जोर देते हुए कहा कि 2019 की तुलना में 2020 कैलेंडर वर्ष में मृत्यु पंजीकरण में वृद्धि पूरी तरह से कोरोना से होने वाली मौतों के कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के संबंध में कुछ एजेंसियों द्वारा कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े कई गुना अधिक बढ़ाकर प्रकाशित किए जा रहे हैं। इस चलन को बंद किया जाना चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal