सोचिए जरा… अगर आप अंधेरी रात में सड़क पर हैं, और अचानक से आपके कानों में  दहाड़ की आवाज आपके कानों में गुंजे तो क्या करेंगे…. समझ सकते हैं आवाज सुनते ही भाग खड़े होंगे और सही भी हैं भला कोई मूर्ख ही होगा जो शेरनी के आगे जाएगा.
लेकिन एक आदमी ऐसा भी हैं जो ना सिर्फ शेरनी के साथ घूमता है बल्कि उसको अपने घर में भी रखता हैं। ये शख्स पाकिस्तान के कराची का सकलैन जावेद हैं जो अपनी पालतू शेरनी को पिक-अप ट्रक में लादकर शहर की ट्रैफिक में जा पहुंचा।
फिर क्या था वहां से गुज़रने वाला हर शख्स उस मंज़र को देख भौंचक्का रह गया। कई लोगों ने इस घटना को कैमरे में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर साझा कर दी। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। अब तक 6 लाख से भी ज्यादा लोग इस वीडियों को देख चुकें हैं।
नशे में धुत लडको ने सो रहे इस बुजुर्ग के गुप्तांग में लगा दी आग और फिर जो हुआ वो…
वैसे तो जावेद के पास पर्सनल ज़ू का लाइसेंस है। उसके पास जंगली जानवरों को अपने घर में रखने की अनुमति है। लेकिन किसी भी परिस्थिति में उसे ‘अपने पालतू जनवरों’ को यूं पब्लिक प्लेस में ले जाने की मंज़ूरी नहीं मिली है, जिसके कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि बाद में वह बेल पर रिहा हो गया। आप भी देखिए ये पूरा वीडियो
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal