बिग बी ने आगे कहा तुला राशि वाले बहुत मिलनसार होते हैं। जैसे मैं आपके साथ मिलनसार हूं। अमिताभ ने ऑडियंस से कहा कि वो आरती के लिए तालियां बजाएं और उन्हें जन्मदिन की बधाई दें। अगर रेखा ने ये एपिसोड देखा होगा तो उन्हें भी ऐसा लगा होगा कि अमित जी उन्हीं को बर्थडे विश कर रहे हैं।

कल KBC सीजन 9 का 31वां एपिसोड टेलीकास्ट हुआ। फैंस के लिए ये एपिसोड सबसे खास रहा। क्योंकि यहां एक मौका ऐसा भी आया जहां लगा कि अमिताभ रेखा को बर्थडे विश कर रहे हैं। अगर आपने ये एपिसोड मिस कर दिया है तो आगे की स्लाइड में वीडियो देख सकते हैं।
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के पड़ाव को पार करते हुए हरियाणा की आरती पंवार हॉट सीट तक पहुंचीं। आरती 6 साल से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही हैं। आरती के पति भी 4 साल से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। आरती काफी कॉन्फिडेंट थीं। 10 हजार तक का पड़ाव तो वो चुटकियों में पार कर गईं। इस पड़ाव के बाद बिग बी ने बताया कि 10 अक्टूबर यानी आज आरती का जन्मदिन है।

इसके बाद बिग बी ने कहा कि उसके एक दिन बाद मेरा भी जन्मदिवस है। इसी के साथ अमिताभ ने आरती से कहा कि हम आज ही आपको जन्मदिन की बधाई देते हैं। साथ ही बिग बी ने ये भी कहा कि इस हिसाब से हम सब एक ही राशि वाले हैं।
बता दें कि आज रेखा का भी बर्थडे है। अमिताभ जिस तरह से आरती को बधाई दे रहे थे, ऐसा लग रहा था कि वो बातों-बातों में रेखा को बर्थडे विश कर रहे हैं। बिग ने आरती से कहा कि हम सब एक ही राशि वाले हैं। हम सब की राशि तुला है।
बिग बी ने आगे कहा तुला राशि वाले बहुत मिलनसार होते हैं। जैसे मैं आपके साथ मिलनसार हूं। अमिताभ ने ऑडियंस से कहा कि वो आरती के लिए तालियां बजाएं और उन्हें जन्मदिन की बधाई दें। अगर रेखा ने ये एपिसोड देखा होगा तो उन्हें भी ऐसा लगा होगा कि अमित जी उन्हीं को बर्थडे विश कर रहे हैं।
आरती पंवार अपने ज्ञान के बलबूते 12 लाख 50 हजार रुपए जीत गई थीं। लेकिन 25 लाख के सवाल का गलत जवाब देकर वो 3 लाख 20 हजार पर आ गईं। आरती ने बहुत अच्छा खेला लेकिन शायद वो ओवर कॉन्फिडेंड हो गई थीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal