खगडिया (बिहार): नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही डाउन 12436 राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. बरौनी-कटिहार रेलखंड के मानसी जंक्शन और महेशखूंट स्टेशन के बीच रेलवे पटरी टूटी हुई थी. लेकिन सही पर सतर्कता दिखाते हुए इस हादसे को टाल दिया गया. जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार रेल पटरी में क्रैक के कारण राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को सुबह 6.10 से 6.40 बजे तक रुके रहना पड़ा.
वहीं मरम्मत के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया. खबर यह भी थी कि ट्रेन की तीन बोगियां टूटी हुई पटरी को क्रोस कर चुकी थी. लेकिन एक अधिकारी ने इसका खंडन करते हुए कहा कि ट्रेन को पटरी में क्रैक से पहले ही रोक दिया गया था. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि समय रहते रेल पटरी के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने से ट्रेन को रोक कर पटरी को दुरूस्त कर लिया गया. उसके बाद ही राजधानी वहां से रवाना हुई.
बता दें कि इससे पहले फरवरी में भी खगड़िया जिला में रेल पटरी में क्रैक की सूचना पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया था. पटरी में बार-बार क्रैक होने के बारे में पूछे जाने पर राजेश ने बताया कि मौसम में बदलाव से तापमान में परिवर्तन के कारण रेल पटरी में दरार की आशंका बनी रहती है और इसके बारे में गैंगमैन द्वारा गश्त के दौरान पता चलने पर उनकी मरम्मत करायी जाती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal