दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पूरे देश में बृहस्पतिवार को चौथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क से लोगों ने योग किया तो वहीं, इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के देहरादून में योग कार्यक्रम में भाग लिया। विश्व योग दिवस पर दिल्ली में होने वाला प्रमुख आयोजन कनॉट प्लेस की बजाय राजपथ पर हो रहा है।
केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) को राजपथ पर योग दिवस की तैयारी करने के निर्देश दिए थे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के चार साल में यह दूसरी बार है जब दिल्ली में योग दिवस का मुख्य आयोजन राजपथ पर हो रहा है।
दिल्ली में योग के आयोजन में उपराज्यपाल अनिल बैजल, सांसद व दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद महेश गिरी, प्रवेश वर्मा ने भी शिरकत किया। वहीं, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद रहे और उन्होंने योग भी किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal