New Delhi: पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़त आने के बाद अब राजधानी दिल्ली में धीमे-धीमे पेट्रोल के दाम कम हो रहे हैं। आज 30 अक्टूबर को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में थोड़ी कटौती की गई। इस कटौती के बाद दिल्ली में Petrol 0.20 और Diesel 0.07 पैसे/प्रति लीटर सस्ता हो गया है। दरअसल, दिल्ली में तेल के दामों पर वैट नहीं हटाने के विरोध में 400 पेट्रोल पंप और उनसे जुड़े सीएनजी पंप बंद बीते सोमवार को बंद रहे थे।
बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में तेल के दामों पर टैक्स कम किया था। केंद्र के इस फैसले के बाद कई राज्यों ने भी वैट की दरें घटा दीं लेकिन, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने वैट नहीं घटाया था। तो वहीं दिल्लीवासियों को थोड़ा-थोड़ा कर के सही तेल के दामों में राहत तो दी ही जा रही है। लेकिन अगर वहीं बात करें मुंबई की तो वहां अभी भी पेट्रोल के दाम 85 पार ही है। मायानगरी में मेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट तो दर्ज हुई। लेकिन उसके बाद भी कीमतों में कोई खास कमीं नहीं देखी गई।
दामों में कटौती की बात करें तो 20 अक्टूबर को दिल्ली में Petrol की कीमत में 39 पैसे की कटौती हुई थी जिसके बाद कीमत 81.99 पैसे प्रति लीटर तक पहुंची थाी। साथ ही डीजल की कीमत 12 पैसे की कटौती के साथ 75.36 रुपए प्रति लीटर हो गया था। वहीं अगर मुंबई की बात करें तो शहर में पेट्रोल की कीमत 38 पैसे की गिरावट के साथ 87.46 रुपए प्रति लीटर हो गई वहीं डीजल का भाव 13 पैसे की गिवट के साथ 79 रुपए प्रति लीटर हो गया। तो वहीं आज की बात करें तो 30 अक्टूबर को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में थोड़ी कटौती की गई। इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 0.20 और डीजल 0.07 पैसे/प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
Petrol & diesel prices in #Delhi today are Rs 79.55 per litre (decrease by Rs 0.20) & Rs 73.78 per litre (decrease by Rs 0.07),respectively. Petrol & diesel prices in #Mumbai today are Rs 85.04 per litre(decrease by Rs 0.20) &Rs 77.32 per litre (decrease by Rs 0.08), respectively pic.twitter.com/YPLiifxBMg
— ANI (@ANI) October 30, 2018
इससे पहले भी दिल्ली में Petrol का भाव 24 पैसे की गिरावट के साथ 82.38 रुपए प्रति लीटर हो गया था। वहीं डीजल के दाम में भी 10 पैसे की कटौती के साथ इसके भाव 75.48 पैसे प्रति लीटर हो गए थे। दूसरी तरफ मुंबई में भी पेट्रोल का दाम 24 पैसे की कटौती के साथ 87.84 रुपये प्रति लीटर हो गया वहीं डीजल 11 पैसे का कटौती के साथ 79.13 रुपये प्रति लीटर हो गया। लेकिन सरकार जनता को राहत देने के लिए 20-20 पैसे की राहत देकर पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी ला रही है।
The post दिल्ली में धीमे-धीमे लुढ़क रहे पेट्रोल के दाम, आज फिर 20 पैसे सस्ता होकर पहुंचा 79.55 appeared first on Live Desh.
The post दिल्ली में धीमे-धीमे लुढ़क रहे पेट्रोल के दाम, आज फिर 20 पैसे सस्ता होकर पहुंचा 79.55 appeared first on Live India.