हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की भारी गिरावट दर्ज की गई है और निफ्टी में भी 100 पॉइंट से ज्यादा फिसलकर कारोबार बंद हुआ है. आज की गिरावट के चलते बाजार एक महीने के निचले स्तर पर चला गया है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के नतीजों में एनपीए में भारी बढ़त दिखने के चलते आज इसके शेयर में भारी गिरावट देखी गई. इसी ने बैंक शेयरों को सबसे ज्यादा नीचे खींचा. पूरे हफ्ते स्टॉक मार्केट में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और आज लगातार पांचवे दिन शेयर बाजार गिरावट के लाल निशान में बंद हुआ.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई के 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 317.74 अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 31,213.59 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 109.45 अंक यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 9,710.80 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान फार्मा शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान के साथ बंद हुए हैं. फार्मा शेयर भी बमुश्किल ही हरे निशान में आ सके. आज बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट सरकारी बैंकों में देखी गई. पीएसयू बैंक 4.85 फीसदी की भारी गिरावट के साथ बंद हुए जिसने बाजार को नीचे खींचा है. वहीं मेटल शेयरों में भी 3.337 फीसदी की जबर्दस्त गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. ऑटो शेयरों में 1.40 फीसदी और मीडिया शेयरों में 1.29 फीसदी की जोरदार गिरावट रही है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में 1.28 फीसदी और एनर्जी शेयरों में 1.14 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. रियलटी शेयरों में करीब 1 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.
अब जयपुर में पहली बार उतरेगा डबल डेकर प्लेन, एक बार में भरेगा 115,700 KM तक की उड़ान…
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले/बढ़ने वाले शेयर
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से सिर्फ 15 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं 34 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ. टाटा पावर का शेयर सपाट कारोबार के साथ बंद हुआ है. आज निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरो में डॉ रेड्डीज लैब्स 3.68 फीसदी और अरबिंदो फार्मा 3.14 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ है. गेल 1.23 फीसदी और बीपीसीएल 0.62 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए है. यस बैंक 0.57 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. टाटा मोटर्स डीवीआर और इंफोसिस 0.54 फीसदी की उछाल पर बंद हुए है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को आज 6.62 फीसदी टूटकर बंद हुआ है. वेदांता 6.51 फीसदी और एसबीआई 5.51 फीसदी नीचे बंद हुआ है. बॉश 4 फीसदी और बैंक ऑफ बडौदा 3.87 फीसदी कमजोरी के साथ बंद हुए हैं. जी का शेयर 2.69 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हो पाया है.
पूरे हफ्ते में कैसी रही बाजार की चाल
अगर इस पूरे हफ्ते की बाजार की चाल देखें तो सेंसेक्स और बैंक निफ्टी 3.4 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए जबकि निफ्टी में 3.5 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.