तलाक की अर्जी देने के बाद लालू के लाल का ये है अगला प्लान, इस वजह नहीं लौट रहे हैं घर

पटना ।। राजद नेता और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव शनिवार को पत्नी से तलाक लेने के फैसले के मामले में अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची पहुंचे थे। लेकिन लौटते समय अपने घर पटना नहीं लौटे बल्कि बीच में ही कहीं और चले गए थे। आखिरकार, तेज प्रताप यादव गया से सीधे बनारस पहुंच गए। यादव गया से सीधे बनारस पहुंचे और बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की।
बनारस पहुंचने के बाद तेज प्रताप ने कहा कि गायब नहीं हुआ था, पूजा-अर्चना करने आया हूं। पूजा के बाद तेज प्रताप काफी खुश नजर आ रहे थे और कहा कि जल्द ही बहुत कुछ अच्छा होने वाला है।
पढ़िए- दिवाली पर सीएम योगी ने फोड़ा बड़ा बम, कर दिया बड़ा ऐलान, प्रदेश-भर में मचा हड़कंप
तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव से राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस अस्पताल रांची में कुछ ही देर के लिए मिले और स्थानीय एमएलए के मुताबिक वे बोध गया के एक होटल में रुके थे और सोमवार को दोपहर में पटना के लिए कह कर रवाना हो गए थे।
अदालत में तलाक की अर्जी देने की खबर का खुलासा होने के बाद से ही तेज प्रताप यादव पटना स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास में आने से कतरा रहे हैं। यही कारण है कि पिता से मुलाकात के बहाने बोधगया से बनारस घूम रहे हैं।
तेज प्रताप ने मीडिया को बतया था कि अपने पिता से मिलने के बाद भी वे अपनी 6 महीने पहले हुई शादी को तोड़ने के फैसले पर अडिग रहेंगे और कहा कि कोई भी दबाव भरी जिंदगी नहीं जी सकता।
चंद्रिका राय के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक पत्नी ऐश्वर्या राय के सामने आने से वह बचना चाह रहे हैं और ऐश्वर्या के सवालों का सामना करने की हिम्मत तेज प्रताप में नहीं है।
ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय व उनके परिवार से लालू फैमिली संपर्क बनाए हुए हैं। इसी क्रम में तेजस्वी यादव चंद्रिका राय से मिलने उनके बेली रोड स्थित आवास पर भी गए। तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या अपने ससुराल में ही हैं। दोनों परिवारों में सामान्य दिनों की तरह ही कामकाज हो रहा है, लेकिन तेजप्रताप के वापस नहीं लौटने से मायूसी छायी हुई है। मंगलवार को चंद्रिका राय ने अपने परिजनों के साथ ज्यादा वक्त अपने आवास पर गुजारा।
यादव को आध्यात्मिक शान्ति के लिए वृंदावन और वाराणसी जैसे तीर्थ स्थलों पर जाने का शौक है और उनका सबसे बड़ा आरोप पत्नी पर ये है कि ऐश्वर्या (पत्नी) उनकी जीवनशैली को नहीं अपना पायी हैं। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री यादव ने हाल ही में वृंदावन में कई दिन बिताए थे।
हालांकि, तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या जो राजद के विधायक चंद्रिका राय की बेटी हैं और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोग प्रसाद राय की पोती हैं और न ही उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने इस मामले पर बात की है। बता दें कि ऐश्वर्या ने 12 मई को यादव के साथ विवाह किया था और आरजेडी नेता ने असंगतता का हवाला देते हुए 2 नवंबर को तलाक की मांग की थी।
फोटो- फाइल

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com