कोच्चि. डॉक्टरों ने 46 साल के एक व्यक्ति की दायीं जांघ से लटका 14 किलोग्राम भारी सूजा हुआ हिस्सा ऑपरेशन कर हटा दिया. इस शारीरिक विकार के कारण यह व्यक्ति दो साल से बिस्तर पर पड़े रहने को मजबूर था. अब वह दोबारा चलने फिरने में सक्षम होगा.
डॉक्टरों ने बताया कि केरल के त्रिसूर जिले में रहने वाला सैदालवी लिम्फेडेमा नाम की बीमारी से ग्रस्त था. इस बीमारी में एक शारीरिक विकार शुरू हो जाता है और शरीर के किसी हिस्से में पूरे शरीर का पानी जमा होने लगता है. इसके बाद वह हिस्सा असामान्य रूप से बड़ा हो जाता है और अंतत: शारीरिक अशक्तता का रूप ले लेता है.
हाल में यहां के अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में डॉक्टरों की एक टीम ने यह ऑपरेशन किया. अस्पताल के प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी विभाग के प्रमुख सुब्रहमण्यम अय्यर ने बताया कि ऑपरेशन जटिल था और पूरी प्रक्रिया में एक महीने से ज्यादा समय लग गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal