ह्वाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई दक्षिण एशिया रणनीति अपना असर दिखाने लगी है। ट्रंप ने इस रणनीति की घोषणा अगस्त में की थी। इसमें उन्होंने भारत की अहम भूमिका की पैरवी की है।
ट्रंप ने नई रणनीति की घोषणा करते समय अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने में भारत की बड़ी भूमिका की इच्छा जताई थी। इस नीति को प्रभावी हुए 100 दिन हो गए हैं।
इस मौके पर ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने कहा, ‘हमें इस रणनीति को पूरी तरह प्रभावी होने देने के लिए कुछ वक्त देने की जरूरत है। हमें कुछ अच्छे संकेत मिल रहे हैं जो सकारात्मक हैं। हमने पूर्वी अफगानिस्तान में आइएस के खिलाफ प्रगति की है। हम उनके प्रभाव वाले क्षेत्र में दो तिहाई कमी लाने और उनके एक तिहाई आतंकियों का सफाया करने में सफल हुए हैं।’