ट्रंप की ट्रेड वॉर की धमकी पर शी जिनपिंग का कड़ा जवाब

B(5)अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से चीनी आयात पर निशाना साधे जाने और संरक्षणवादी नीतियां अपनाने के संकेतों पर चीन ने कड़ा जवाब दिया है।

मंगलवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम को संबोधित करते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग  ने दुनिया के कारोबारी और राजनीतिक नेतृत्व से ट्रेड वॉर और संरक्षणवाद से बचने का आह्वान किया।
ट्रंप की नीतियों को लेकर पहली बार सार्वजिनक तौर पर बोलते हुए जिनपिंग  ने कहा, ‘पूरी दुनिया में गवर्नेंस की असफलता के चलते मार्केट में अस्थिरता के हालात पैदा हुए हैं। इसका ग्लोबलाइजेशन से कोई लेना-देना नहीं है।’
शी ने कहा कि यदि चीन ट्रंप के शासन वाले अमेरिका के खिलाफ ट्रेड वॉर शुरू करता है तो उसकी भी संभावनाओं को नुकसान होगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार जिनपिंग  ने कहा, ‘संरक्षणवाद की नीति को आगे बढ़ाना, खुद को अंधेरे कमरे में बंद कर लेने जैसा है। इससे आप तूफान और बारिश से तो बचते हैं, लेकिन सूरज की रोशनी और हवा आनी भी बंद हो जाती है।’ जिनपिंग  ने कहा कि ट्रेड वॉर से दोनों ही पक्षों को नुकसान होता है। ट्रंप का नाम लिए बिना इशारों में उन पर निशाना साधते हुए जिनपिंग  ने कहा, ‘दुनिया की समस्याओं के लिए वैश्वीकरण को जिम्मेदार ठहराने का कोई भी कारण नहीं बनता। मानव जाति का इतिहास हमें बताता है कि समस्याओं से भागकर बचा नहीं जा सकता। हमारे लिए चिंता की बात समस्याओं को खारिज करना और उनसे बचने की कोशिश है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com