टू प्‍लस टू वार्ता के कैंसिल होने के पीछे कहीं उत्‍तर कोरिया व रूस तो नहीं!

भारत-अमेरिका के बीच होने वाली उच्‍चस्‍तरीय टू प्‍लस टू वार्ता के रद होने के पीछे अमेरिकी विदेश मंत्री का उत्‍तर कोरिया का दौरा और रूस के साथ अमेरिकी राष्‍ट्रपति की मुलाकात को बताया जा रहा है। हालांकि 6 जुलाई को होने वाली इस उच्‍चस्‍तरीय वार्ता को रद करने की जानकारी देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने खेद जताया है और जल्‍द ही इसे दोबारा आयोजित करने पर सहमति भी दी।

आधिकारिक पुष्‍टि नहीं
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो अगले सप्‍ताह उत्‍तर कोरिया जा रहे हैं और इसी कारण अमेरिका ने भारत के साथ 6 जुलाई को होने वाली ‘टू प्‍लस टू वार्ता’ को रद कर दिया। यह जानकारी अमेरिकी सूत्रों ने गुरुवार को लंदन फाइनेंशियल टाइम्‍स को दिया। बता दें कि इन खबरों की आधिकारिक पुष्‍टि नहीं की गयी है।

स्‍वराज-सीतारमण को जाना था यूएस
अमेरिका के साथ उच्‍चस्‍तरीय वार्ता के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को अगले हफ्ते वाशिंगटन जाना था। स्‍वराज और सीतारमण के अमेरिकी समकक्ष पोंपियो और जिम मैटिस को इस वार्ता में शामिल होना था। बैठक दोनों देशों के बीच सामरिक, सुरक्षा और रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com