टीटीवी दिनाकरन के आरके नगर उपचुनाव जीतने पर AIADMK ने नेताओं पर की कार्रवाई..

टीटीवी दिनाकरन के आरके नगर उपचुनाव जीतने पर AIADMK ने नेताओं पर की कार्रवाई..

एआईएडीएमके ने सोमवार को टीटीवी दिनाकरन के छह वफादार नेताओं को पार्टी पदों से हटा दिया। आरके नगर उपचुनाव में टीटीवी दिनाकरन के जीतने के बाद पार्टी ने ये कदम उठाया है। टीटीवी दिनाकरन के आरके नगर उपचुनाव जीतने पर AIADMK ने नेताओं पर की कार्रवाई..
एआईएडीएमके ने चेन्नई के आरके नगर उपचुनाव में एआईएडीएमके से निकाले गए और निर्दलीय चुनाव लड़नेवाले टीटीवी दिनाकरन की जीत के ठीक एक दिन बाद उनके छह विश्वासपात्र नेताओं को पार्टी पदों से हटा दिया है।

पी वेत्रिवेल, थंगा तमिल सेल्वन, रंगास्वामी, मुथथैया, वीपी कलइराजन, एनजी पार्थिबन को हटाने का फैसला उच्च स्तरीय समिति की बैठक में लिया गया था, जो उप-चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा के लिए सोमवार को बुलाई गई थी।  

दिनाकरन पिछले 13 सालों के दौरान किसी उप-चुनाव में सत्ताधारी पार्टी को हराने वाले पहले उम्मीदवार बन गए हैं। दिनाकरन के 89,013 मतों के मुकाबले एआईएडीएमके के उम्मीदवार ई. मधुसूदन 48,306 मतों के साथ चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे। 

हटाए गए छह नेताओं में से एक पी वेत्रिवेल के खिलाफ उप-चुनाव से एक दिन पहले 20 दिसंबर को दिवंगत सीएम जयललिता का वीडियो जारी करने के मामले में चेन्नई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके में हाशिए में पड़े टीटीवी दिनाकरन गुट ने इस वीडियो को जारी किया था, जिसमें जयललिता अस्पताल में भर्ती हैं। 

तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने एआईएडीएमके मुख्यालय में कहा कि, ‘टीटीवी दिनाकरन जो भी कहते हैं वो झूठ होता है। उन्होंने खुद हमसे कहा है कि वो बहुत बड़े 420 हैं।’ 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com