कभी-कभी कुछ झगड़ों का ऐसा अंजाम कुछ ऐसा होता है, जिसकी कीमत घर के मासूमों तक को चुकानी पड़ती है। मुंबई में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां एक महिला ने बच्ची को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया। एक महिला अपनी पड़ोसी से झगड़े के बाद कुछ इस कदर नाराज हुई कि उसने उसकी पांच साल की बेटी को 15वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया।
इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मारी गई बच्ची की मां एक ट्रैफिक कांस्टेबल है और उसकी पड़ोस में रहने वाली महिला से किसी बात पर बहस हो गई। इस दौरान दोनों के बीच इतनी तेज कहासुनी हुई कि आस-पास रहने वाले लोग भी इस लड़ाई को देखकर स्तब्ध रह गए।