जो ठान लेते हैं उसको पूरा करते हैं टाटा ग्रुप के नए बॉस, 42 किलोमीटर तक दौड़ जाते हैं

marathonनटराजन चंद्रशेखरन टाटा संस के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वह जो एक बार ठान लेते हैं उसको पूरा करते हैं।

– चंद्रा के नाम से मशहूर टीसीएस के फॉर्मर बॉस को उनके डॉक्टर ने रोज 15,000 कदम चलने की सलाह दी थी। 31 मार्च 2007 को 43 साल के चंद्रा जब पहली बार अपने वर्ली अपार्टमेंट से जॉगिंग के लिए निकले तो 100 मीटर ही दौड़ सके थे।

– हालांकि, इसके 9 महीने बाद ही उन्होंने पहला फुल मैराथन पूरा किया, जिसमें 42 किलोमीटर की दूरी पूरी करनी पड़ती है। उसके बाद से चंद्रा दुनिया में कई मैराथन रेस में शामिल हो चुके हैं। इनमें बोस्टन, न्यूयॉर्क, बर्लिन, शिकागो और मुंबई मैराथॉन शामिल हैं।

– 1963 में पैदा होने वाले चंद्रा तमिलनाडु के एक छोटे गांव मोहनूर में बड़े हुए। उन्होंने 1986 में त्रिची के रीजनल इंजिनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस में मास्टर्स डिग्री ली।

– चंद्रा ने अपना कॉलेज प्रॉजेक्ट वर्क टीसीएस में किया और दो महीने बाद ही उन्हें कंपनी से जॉब ऑफर मिल गया था। शायद वह किसी आईटी कंपनी की कैंपस हायरिंग के सबसे सफल कैंडिडेट हैं।

– जनवरी, 1987 में टीसीएस को जॉइन करने के बाद उन्होंने तेजी से अपनी पहचान बनाई।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com