जॉन अब्राहम-वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘ढिशूम’ विवादों में है। इस फिल्म के एक गाने को लेकर विवाद हो गया है।
दरअसल इस गाने में जैकलिन फर्नांडिज एक कृपाण (सिख धर्म के प्रतीक) कमर में लटकाए दिख रही हैं। फिल्म के गाने ‘इश्क का मर्ज’ में यह नजारा दिख रहा है।
विवादों मे ‘ढिशूम’ से कृपाण के साथ वाले जैकलिन के सभी वीडियो हटाने की मांग
एक शिकायत में सिख कम्युनिटी की धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कही गई है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने इसकी शिकायत सेंसर बोर्ड से की है। सिख कमेटी की ओर से बोर्ड के चीफ पहलाज निहलानी से गाने को हटाने की मांग की गई। जनरल सेक्रेटरी मनजिंदर सिंह सिरसा ने लेटर में लिखा है कि फिल्ममेकर्स ने सिखों की बेइज्जती की।
बता दें कि कृपाण सिख संप्रदाय के पांच ककारों में से एक है। मनजिंदर ने एक फेसबुक पोस्ट किया है जिसमें कहा है कि सिखों के पवित्र धार्मिक प्रतीक की बेअदबी के लिए फिल्ममेकर्स माफी मांगें। उन्होंने लिखा ‘सिखों के पांच ककारों में शामिल कृपाण को शॉर्ट ड्रेस की बेल्ट में लटकाकर एक्ट्रेस का डांस करना धार्मिक प्रतीकों का मजाक उड़ाना है।’
‘कमेटी ने कृपाण के साथ वाले जैकलिन के सभी वीडियो, ट्रेलर यूट्यूब से हटाने की मांग डायरेक्टर रोहित धवन से की है। निर्देशक रोहित धवन, वरुण धवन के बड़े भाई हैं और पहले भी फिल्म बना चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
