अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि उन्होंने ‘अवतार’ और ‘टाइटेनिक’ फिल्म के निर्देशक जैम्स कैमरून के काम को हमेशा सराहा है।

जल्द ही ‘जुड़वां-2’ में नजर आने जा रहे वरुण फिल्म ‘टर्मिनेटर-2’ के 3डी वर्जन में रिलीज होने को लेकर उत्सुक हैं। कैमरून की यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी। रिलीज के 25 साल पूरे होने के मौके पर सिनेमाघरों में अब इसे 3डी वर्जन में प्रदर्शित किया जाएगा।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: जेल राज्यमंत्री को जेल अधीक्षक ने पकड़ाया 50,000 रुपए की रिश्वत, और फिर…!
वरुण ने अपने बयान में कहा, “मैं इस फिल्म का वास्तव में बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं क्योंकि इसमें मेरे पसंदीदा अभिनेता ऑर्नोल्ड श्वार्जनेगर और निर्देशक कैमरून हैं, जिनकी फिल्में जैसे ‘टाइटेनिक’ और ‘अवतार’ को मैंने हमेशा सराहा है।”
अभिनेता ने ‘1 स्मालस्टेप फॉर कैंसर अभियान’ को भी समर्थन दिया, जो कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए धन जुटाता है।
ये भी पढ़े: BJP के खिलाफ तैयार हो रही 15 विपक्षी पार्टियां, शरद यादव करेंगे अगुवाई
अभिनेता ने कहा कि बाल कैंसर न सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि उनके परिवार और समाज के लिए भी बहुत ही भयानक अनुभव है। उन्होंने कहा कि वह सभी से कम आय वाले परिवार के 1,000 बच्चों की मदद के लिए इस आपातकालीन निधि में भाग लेने का अनुरोध करते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal