टोक्यो: कुआलालंपुर जा रहे एयर एशिया के एक विमान की सोमवार को जापान के ओकिनावा में आपात लैंडिंग करानी पड़ी. विमान के इंजन में खराबी आने के कारण ऐसा किया गया. परिवहन मंत्रालय ने बताया कि विमान में सवार 379 यात्री और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.जापान में ओकिनावा में एयर एशिया प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, टला बड़ा हादसा

विमान के एक इंजन में त्रुटि का पता चलने के बाद विमान के खराब इंजन को बंद करके उसकी आपात लैंडिंग कराई गई. मंत्रालय ने कहा कि विमान ने टोक्यो के हनेडा हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी.