गरुण पुराण में हमारी जिंदगी से जुडी कई बातो के बारे में, बताया गया है.इसमें हमारे व्यवहार के बारे में कई बातें बताई गईं हैं, जो हर व्यक्ति को जानना जरूरी है.
आज बसंत पंचमी के दिन ये काम करें, मिलेगा मां सरस्वती का आशीर्वाद
1-विवाह हिंदू धर्म के सोलह संस्कारों में से बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. इसी संस्कार से एक लड़का और लड़की का नया जीवन शुरू होता है. यदि विवाह के बाद पत्नी हठी हो तो जिंदगी नर्क भी बन सकती है. ऐसी पत्नी निजी स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. इसलिए गरुण पुराण में कहा गया है कि हठ करने वाली पत्नी साक्षात् मृत्यु के समान है.
2-कहते हैं दोस्त जिंदगी की जमापूंजी की तरह होते हैं. लेकिन यही दोस्त अगर दुष्ट प्रवृत्ति या कहें खराब व्यवहार वाले हो तो कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं. हमारे पौराणिक धर्म ग्रंथों में दोस्ती की मिसाल देते हुए कई उदाहरण मिलते हैं. दुष्ट मित्र अपना हित साधने के लिए आपको गलत सलाह दे सकते हैं. यहां तक की वो आपको शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से हानि पहुंचा सकते हैं. इसलिए गरुण पुराण में सलाह दी गई है कि ऐसे मित्रों से हमेशा बचकर रहना चाहिए.
बस करें ये अब ये काम, लाफिंग बुद्धा करते हैं अलग-अलग नेगेटिव इफेक्ट
3-गरुण पुराण में बताया गया है कि जिस घर में सांप का निवास हो, उसे तुरंत छोड़ देना ही बेहतर हैं क्योंकि लापरवाही बरतने पर आपकी जान भी जा सकती है. सर्पयुक्त घर में निवास करना साक्षात मृत्यु के समान है.