यूपी के बनारस के जेएचवी माल कैंट के “टोनी ऐड गॉय ब्यूटी पार्लर” को एक महिला को हर्जाने के तौर पर 55 हजार अदा करने पड़ेगें. दरअसल, महिला ने आरोप लगाया था कि पार्लर ने मेरे बाल बनाने के बजाय बिगाड़ दिए हैं. महिला के सिर के बाल बिगाड़ने के इस मामले में शुक्रवार को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम ने ब्यूटी पार्लर को 55 हजार क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया है|
फोरम के अध्यक्ष जगदीश्वर सिंह, सदस्य शशि यादव ने आदेश दिया कि महिला को आदेश की तारीख से एक माह के भीतर 50 हजार क्षतिपूर्ति और पांच हजार वाद व्यय दिया जाए| निर्धारित तिथि तक भुगतान नहीं करने पर पार्लर को भुगतान करने की तिथि तक 10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज भी देना होगा|
टैगोर टाउन निवासी सरोज सिंह ने उपभोक्ता फोरम के समक्ष दायर वाद में कहा था कि वह ब्यूटी ऐड गॉय पार्लर में अपने सिर के बालों को सुंदर बनवाने के लिए गई थी| इस दौरान 6000 रुपये जमा कराया गया| साथ ही मेडिकल ट्रीटमेंट के नाम पर केमिकल लगाया गया|
जानिए पिछली जेब में पर्स रखने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारी
केमिकल लगाने के 15 मिनट बाद सिर में जलन होने लगी| बाल कई जगह से मुड़े और घुंघराले जैसे हो गए| साथ ही कई जगहों से जल गए थे| इस मामले में बीएचयू सहित दो डाक्टरों को दिखाया|
डाक्टरों की रिपोर्ट में केमिकल के चलते बाल भेड़ की बाल की तरह हो गए| इसकी सुनवाई की गई| दोनों पक्षों को सुनने के बाद फोरम ने सभी दस्तावेज देखे| इसके आधार पर फोरम ने क्षतिपूर्ति अदा करने का आदेश जारी किया है|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal