दुनिया के इतिहास में 19 दिसंबर कई कारणों से महत्वपूर्ण हैं. इनमें से कुछ ऐसे हैं जिन्होंने दुनिया के इतिहास को बदल कर रख दिया है.
1154: किंग हेनरी द्वितीय इंग्लैंड के सम्राट बने.
1842: अमेरिका ने हवाई को प्रांत के रूप में मान्यता दी.
1927: महान स्वतन्त्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह को अंग्रेजों ने फांसी दे दी.
1961: गोवा को पुर्तगाल की गुलामी से आजादी मिली. ऑपरेशन विजय के तहत भारतीय सैनिकों ने गोवा के बॉर्ड में प्रवेश किया था.
1984: चीन और ब्रिटेन के मध्य 1997 तक हांगकांग चीन के वापस करने संबंघी समझौते पर हस्ताक्षर.