नई दिल्ली: कई लोग अपना पासपोर्ट अब तक यह सोच कर नहीं बनवा पाए हैं कि इसमें बड़ा दौड़ना पड़ता है. कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि इसमें बड़ा खर्च होगा. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. अब पासपोर्ट बनवाना वाकई आसान हो गया है. ऑनलाइन आवेदन कर आप अपना पासपोर्ट घर बैठे ही बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 1500 रुपये देने होंगे.
ऐसे करें पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई:
1. ऑनलाइन रजिस्टर करें: ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, जहां ऊपर आपको एक लाल में लिखा “New User? Register Now” मिलेगा. इस पर क्लिक करें. वहां दिए गए निर्देशों के अनुसार रजिस्टर करें.
2. ऑनलाइन पासपोर्ट फॉर्म भरें: ऑनलाइन रजिस्टर होने के बाद ऑनलाइन पासपोर्ट फॉर्म भरें. अपनी id और पासवर्ड डालें. इसके बाद “Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport” विकल्प पर क्लिक करें. फॉर्म भरने के दो विकल्प आपके सामने आएंगेे.
पहला विकल्प होगा फॉर्म को डाउनलोड कर उसे भरने के बाद दोबारा अपलोड करने का और दूसरा आप फॉर्म ऑनलाइन ही भर सकते हैं. आप अगर ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हैं और आप पूरा विवरण देने में असमर्थ है तो चिंता की कोई बात नहीं है. आप उसे बाद में भी पूरा कर सकते हैं. उसे सेव कर दें.
3. तत्काल पासपोर्ट एप्लीकेशन: जिस तरह आप ट्रेन और प्लेन की तत्काल टिकट लेते हैं, ठीक उसी तरह पासपोर्ट फॉर्म भरने की भी तत्काल सेवा उपलब्ध है. यानी किसी एमर्जेंसी में ही आप तत्काल पासपोर्ट बनवाते हैं. सबसे जरूरी बात यह है कि तत्काल पासपोर्ट बनवाने में पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होती. लेकिन इसके साथ आपको Annexure F फॉर्म जमा करना होगा. इसमें यह लिखा होगा कि पिछले एक साल से आप इस पते पर रह रहे हैं. Annexure F पर किसी केंद्र सरकार कर्मचारी का हस्ताक्षर होना चाहिए और उस पर ऑफिस का मुहर भी लगा होना चाहिए.
4. जरूरी दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करें: फॉर्म भरने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज देने होंगे. इन्हें आप ऑनलाइन ही अपलोड कर सकते हैं. जरूरी दस्तावेजों में एड्रेस प्रूफ, डेट ऑफ बर्थ, Annexure F आदि.
5. ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत: वर्तमान पते के साथ इलेक्शन आईडी कार्ड, गैस कनेक्शन, आधार कार्ड, फोन बिल जिस पर वर्तमान पता हो. इनकम टैक्स असेस्मेंट ऑर्डर, बैंक पासपोर्ट रेंटल एग्रीमेंट.
अगर आप रेंटेड घर में रहते हैं तो ऑफिस के लेटरहेड पर आपका पता लिखा हो, इस पर ऑफिस अधिकारी का हस्ताक्षर होना जरूरी है और मुहर भी लगाना होगा. इलेक्ट्रिसिटी बिल, जिस पर वर्तमान पता हो. पानी बिल. घर में पति, पत्नी या माता-पिता का पासपोर्ट है तो उसकी फोटोकॉपी भी देनी होगी.
बर्थ सर्टिफिकेट के रूप में नगरपालिका प्राधिकारी द्वारी जारी किया गया दस्तावेज या किसी दूसरे प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र दिया जा सकता है.
6. पासपोर्ट फीस: पासपोर्ट फॉर्म भरने और सारे दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपसे आवेदन की फीस मांगी जाएगी. पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको 1,500 रुपये फीस देनी होगी. वहीं अगर आप तत्काल पासपोर्ट बनवा रहे हैं तो आपको 3,500 शुल्क देना होगा. फीस भरने के बाद आप अपना अप्वाइमेंट शेड्यूल कर सकते हैं. अपना पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) अपनी सुविधा के अनुसार चुनें और डेट
व समय तय करें. आपको एक SMS आएगा, जिसमें यह लिखा होगा कि आपका अप्वाइमेंट फिक्स कर दिया गया है. इस ईमेल में एक स्लिप भी होगी, जिसे PSK केंद्र पर पहुंचने के बाद आपको दिखाना होगा.
7. अप्वाइमेंट के दिन: PSK केंद्र जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास सभी दस्तावेजों की हार्डकॉपी और ओरिजनल कॉपी है, जिसे आपने ऑनलाइन फॉर्म भरते हुए अपलोड किया है. इसमें आप appointment slip को मत भूल जाइएगा.
इन बातों का जरूर रखें ध्यान:
पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के आपको PCC Form भरना होगा. आप इसे भी ऑनलाइन ही भर सकते हैं. PSK जाने वाले आवेदक के साथ इसकी एक कॉपी होनी भी जरूरी है.