ऐसे काफी सारे लोग है जो ऑनलाइन विडियो देखने का मतलब यूट्यूब समझते है, ऐसा इसलिए है,क्योकि यूट्यूब अपने नाम से तो फेमस है ही, वो अपने काम से भी फेमस है, इसलिए वर्ल्ड फेमस यूट्यूब साइट अपने नाम में ही अपने काम की छवि रखती है, तो आज हम आपको बताने वाले है, ऐसे 9 रहस्य जो बहुत ही काम लोग जानते है,
माइक्रोसॉफ्ट के इस सॉफ्टवेयर से अब आप रोबोट से बाते कर पायेगे 1- यूट्यूब की स्थापना  छेद हर्ले, स्टीवन चेन  ओर जावेद करीम ने फरवरी 2005 में की, ये सभी पेपाल के पूर्व कर्मचारी रह चुके है, दिसम्बर में 2005 में इसे आधिकारिक रूप से लांच किया गया,
1- यूट्यूब की स्थापना  छेद हर्ले, स्टीवन चेन  ओर जावेद करीम ने फरवरी 2005 में की, ये सभी पेपाल के पूर्व कर्मचारी रह चुके है, दिसम्बर में 2005 में इसे आधिकारिक रूप से लांच किया गया, 
2- अक्टूबर 2006 में स्थापना के महज 18 महीनो के अंदर गूगल ने यूट्यूब को 1.65 बिलियन डॉलर स्टॉक के बदले खरीद लिया था, इस डील से करीम को 66 मिलियन डॉलर,चेन को 310 मिलियन डॉलर व हर्ले को 334 मिलियन डॉलर गूगल स्टॉक मिले थे,
3- यूट्यूब बनाने के 1 महीने के अंदर ही 30 लाख उसेर्स मिले थे, तीन महीने यानि 2006 में इसके विज़िटर्स की संख्या तीन गुना हो गयी थी, स्थापना के एक साल में विज़िटर्स की संख्या तीन अरब से ज्यादा पहुँच गयी,
4- गूगल सर्च इंजिन के बाद यूट्यूब दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजिन बन चूका है, 
WhatsApp में आ गया है स्टेटस फीचर, ऐसे करे इस्तेमाल
5- यूट्यूब के विज़िटर्स में 44 फीसदी महिलाये और 56 फीसदी पुरुष है, जिनमे भी अधिकांश  की उम्र 12 से 17 साल के बीच है, 
6- सितंबर 2005 में सॉकर खिलाडी रोनाल्डिनो नाइक के विज्ञानं में 10 लाख का अकड़ा छुआ था,इसे टच ऑफ़ गोल्ड से नवाज़ा गया. 
7- 46296 यूज़र्स हर एक सेकंड में यूट्यूब विडियो देखते है, 
8 -यूट्यूब पर HD  विडियो वाली सर्विस 2009  में शुरू हुई,
9 -2013 में गूगल ने कुछ यूट्यूब चैनल को पेड कर दिया था, उसेर्स को 1.99 डॉलर हर महीने चुकाने होते थे, 
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
