नई दिल्ली| दिल्ली में मानव तस्करी का कारोबार जिस तेज़ी से फैल रहा है। जिसने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। वहीं दिल्ली के जीबी रोड पर चलने वाले कोठे के वास्तविक मालिकों की पहचान न होने पर दिल्ली पुलिस के साथ दिल्ली महिला आयोग भी परेशान है। इसके मद्देनज़र महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस, सरकार, नगर निकाय के अधिकरियों के साथ बैठक की।

स्वाति मालीवाल ने खोले कोठे के मालिक के गहरे राज़
बैठक के बाद स्वाति मालीवाल ने बताया दिल्ली पुलिस को जीबी रोड पर चलने वाले वेश्यालयों के वास्तविक मालिकों की पहचान करने में मुश्किल आ रही, जबकि दिल्ली में नाबालिग लड़कियों की तस्करी धल्लड़े हो रही है। हालांकि पुलिस छापेमारी और तलाशी अभियान चलाती रहती है।

लेकिन इस दौरान पुलिस के हाथ सिर्फ वेश्यालयों के प्रबंधक ही लगते है। जिससे प्रशासन तस्करी के मलिकों तक पहुंचने में नाकाम हो रही है और इसी से ये अवैध कारोबार तेज़ी फूलफल रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal