गुजरात की सत्ता पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बहुमत से काबिज होने के बाद रुपानी के कैबिनेट में उपेक्षा से राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल नाराज चल रहे हैं। जिसके बाद भाजपा नेता नरोत्तम पटेल उनके समर्थन में आए हैं।
उन्होंने शनिवार (30 दिसंबर) को अहमदाबाद में कहा कि नितिन भाई पटेल गुजरात के डिप्टी सीएम और काफी नेता हैं। मैं यहां उनसे मिलने के लिए आया क्योंकि मन चाहे विभाग न मिलने की वजह से वह खुश नहीं हैं। मैं चाहता हूं कि पार्टी इस मुद्दे पर फिर से विचार करे। उन्होंने यह भी साफ किया कि नितिन पटेल ने इस्तीफा देने जैसी कोई बात नहीं कही है।