जम्मू-कश्मीर में किसी भी जोखिम के मूड में नहीं सेना, संदिग्धों को देखते ही फायरिंग

indian-army_1476118594नगरोटा में सैन्य कैंप पर हमला होने के बाद सेना किसी तरह के जोखिम उठाने के मूड में नहीं। सेना नगरोटा क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध को देखे जाने के बाद तुरंत हरकत में आ रही है। पिछले एक हफ्ते में दो बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जब सेना ने संदिग्ध देखने पर गोली चला दी। 
 
नगरोटा में सेना की 16 कोर का मुख्यालय है। अभी डेढ़ महीना पहले आतंकियों ने इसी इलाके में हमला किया। इसमें सेना के दो मेजर रैंक के अधिकारियों सहित सात जवान शहीद हो गए।

इसके बाद से ही सेना ने इस इलाके को अलर्ट पर रखा हुआ है। अभी पांच दिन पहले सेना ने एक व्यक्ति को आतंकी समझ कर गोली मार दी। वह सेना के कैंप में घुसने का प्रयास कर रहा था। 

तीन संदिग्धों के दिखने पर चलाई गोली

इसके तीसरे ही दिन सेना ने फिर से इसी इलाके में तीन संदिग्धों के दिखने पर गोली चला दी। हालांकि इस बार हवा में फायरिंग की गई। सूत्रों की मानें तो सेना के अधिकारियों ने जवानों को साफ तौर पर कहा हुआ है कि जो कोई भी संदिग्ध सेना के प्रतिष्ठानों में जबरन घुसता हुआ नजर आए।
या फिर कोई संदिग्ध दिखे तो उस पर तत्काल कार्रवाई करें। सूत्रों का यह भी कहना है कि नगरोटा में हमला होने के बाद इसे सेना की चूक माना गया था। इसके बाद सेना ने अपने सभी कैंपों के प्रवेश द्वार पर तैनात संतरियों को अलर्ट कर दिया है कि किसी भी संदिग्ध के दिखने पर उस पर तुरंत कार्रवाई करें। 

सेना ने एक संदिग्ध को पकड़ा

शनिवार को शाम नगरोटा खानपुर में सेना ने एक संदिग्ध को पकड़ लिया। वह गाड़ी से उतरने के बाद भागने लगा। इस पर सेना को शक हुआ और उसे दबोच लिया। हुआ यूं की सेना की तरफ से पुराने मार्ग पर खानपुर के पास नाका लगा रखा है।
शनिवार को एक बस की सेना के जवानों ने जांच शुरू की। तभी एक संदिग्ध वहां से जांच के दौरान भागने लगा। जवानों ने उसे रोका। पूछताछ में उसकी पहचान फयाज अहमद निवासी अनंतनाग के रूप में हुई। सेना ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश में मजदूरी का काम करता है। 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com