कलाकारी का दूसरा नाम पागलपन भी है क्यूंकि लोग इसमें इतने डूब जाते हैं कि दुनिया की हर चीज़ अपने हिसाब से देखने लगते हैं और कई बार तो ये कलाकार ऐसी कलाकृतियाँ बना बैठते हैं कि एक सामान्य इन्सान की सोच से वो परे होती हैं. ऐसा ही एक नमूना रूस में एक आर्टिस्ट की कलाकृती को देखने मिलता है जहाँ उसने अपने हाथों के नाखूनों को दांतों का रूप दे दिया. इस आर्टिस्ट ने अपनी इस अनोखी कला के कुछ फोटो अपने सोशल मीडिया पेज इन्स्टाग्राम पर शेयर किये हैं. जो कि सोशल मीडिया पर लोगों खूब पसंद आ रहे हैं. 
इस रुसी कलाकार की यह ख़ास कला को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं. इन्स्टाग्राम पर इसकी कुछ विडियो भी वायरल हो रही है जिन्हें सिर्फ 2 दिन में 3 लाख लोगों ने देखा. इस Nail Artist ने नाखूनों को दांत का आकार दिया है. वीडियो अपलोड करते हुए, उन्होंने लोगों से इस बारे में सलाह भी मांगी. लेकिन ज्यादातर लोगों को उनका ये डिजाइन पसंद नहीं आया. आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ ट्रेंड करता रहता है. उनका ये डिजाइन देखा तो बहुत गया लेकिन ये कहना मुश्किल है कि उनका ये डिजाइन ट्रेंड करेगा या नहीं.ये डिजाइन वाकई अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal