इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट कॉन्क्लेव के मंच से अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दोनों बीजेपी और कांग्रेस एकजुट होकर राज्य की क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस को सत्ता में आने से रोकने का काम कर रही है. अमित जोगी ने कहा कि दोनों राजनीतिक दल क्षत्तीसगड़ में राजनीति कर रहे हैं लेकिन उनका दल क्षत्तीसगढ़ की राजनीति कर रहा है.
जोगी ने कहा कि राष्ट्रीय दल यहां विकास का स्वरूप नहीं समझ रहे हैं. अमित जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सिर्फ विदेश यात्रा की है और विकास के नाम पर सिर्फ राज्य में बेरोजगारी का विकास किया है. वहीं मुख्यमंत्री का दूसरा रूप दिखा रहा है कि सबसे ज्यादा हत्याएं यहां हुई है और सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है. वहीं तीसरा रूप है कि यहां भ्रष्टाचार काम करने का नियम है. अमित जोगी ने कहा कि क्षत्तीसगढ़ के फैसले अब केन्द्र और आरएसएस द्वारा निर्धारित नहीं होगी.
कांग्रेस नेता सत्यनारायण ने कहा कि अमित जोगी और उनकी पार्टी का राज्य में कोई आधार नहीं है. कांग्रेस के काम को जनता जानती है और कांग्रेस को राज्य में किसी तरह का नुकसान नहीं होने जा रहा है. टेक्निकल एजुकेशन मंत्री पीपी पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दोनों कांग्रेस और अजीत जोगी की सरकार बस मुद्दों में आने के लिए राज्य में हैं लेकिन राज्य में उनकी राजनीति को पूरी तरह से नकारने का काम बहुत पहले किया जा चुका है.