भोजपुर [जेएनएन]। अपराधियों ने तिलक समारोह में आए एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर, शव को साथ लेते गए और विष्णुनगर स्थित पानी टंकी के समीप गड्ढे में फेंककर भाग गए। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव को बरामद किया। मृतक प्रियांशु सिंह उर्फ राजा नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर निवासी शिक्षक श्यामजी सिंह का पुत्र था। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में पूछताछ शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रियांशु बीए पार्ट वन का छात्र था। गुरूवार की रात वह अपने एक दोस्त के साथ अनाईठ मोहल्ले में तिलक समारोह में गया था। तभी दो-तीन की संख्या में आए हथियारबंद लोगों ने उसे गोली मार दी।
भाईयों में सबसे बड़ा था प्रियांशु
मृतक प्रियांशु के दो भाई एवं दो बहने हैं। भाईयों में प्रियांशु सबसे बड़ा था। छोटा भाई बाहर रहकर
पढ़ाई करता है। दो बहने प्रियंका एवं प्रिया मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही हैं। पिता स्कूल शिक्षक हैं।
कई बिंदुओं पर हो रही तफ्तीश
एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।हालांकि, अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कई बिंदुओं पर तफ्तीश जारी है।