वाराणसी : चोलापुर थाना क्षेत्र के बेला (बजड़ापुर) गाव में घर और पान की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के गहने पर हाथ साफ कर दिया। धीरेंद्र यादव घर के बाहर सोए हुए थे। उनकी लड़की संजू देवी जो कि अपनी ससुराल से दो दिन पहले मायके यहा आई हुई है और अपना पूरा गहना भी साथ लाई थी। उसे एक कमरे में सुरक्षित रख दिया था।
मंगलवार की रात चोर रम्मा से मेन दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे, और किसी कमरे में ना जाकर सीधे गहना वाले कमरे में जाकर बैग उठाकर घर से 50 मीटर की दूरी पर खेत में सारे कपड़े निकाल कर सिर्फ गहने उठा ले गए। संजू देवी के अनुसार बैग में तीन सोने की सिकड़ी, तीन कान की नथिया, एक मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, झुमका बाली, आयरन सहित पांच लाख रुपये के गहने उस बैग में थे।
उसके बाद चोरों ने 600 मीटर की दूरी पर स्थित केशव प्रजापति की पान की दुकान का ताला तोड़कर सिगरेट, पान, टॉफी सहित हजारों रुपए नगदी उठा ले गए। दोनों लोगों ने चोलापुर थाने पर तहरीर दे दी है। इस सबंध में चोलापुर थाना अध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्रा ने बताया कि चोरी किसी जानने वाले नजदीकी ने ही कराई है, क्योकि बैग ही गायब हुआ और कहीं चोरी नही हुई। जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।