शनिवार को ट्वीटर पर चेतावनी जारी के बाद भी रविवार रात हुड़दंगी अपनी आदतों से बाज नहीं आए। राजधानी के विमन पावर लाइन चौराहे पर नशे में गाड़ी दौड़ा रहे रईशजादों और बाइक सवारों से निपटने के लिए पुलिस को डंडा उठाना पड़ गया।
नशे में धुत कार सवारों ने पुलिस पर रोब झाड़ने का प्रयास किया तो बाइक सवार भागने की फिराक में खुद ही अनियंत्रित होकर गिरते-पड़ते नजर आए।
चेतावनी और नाकेबंदी के बावजूद भी हुड़दंगियों पर काबू न पाते देख एसएसपी दीपक कुमार खुद मोर्चा संभालने निकल पड़े। उसके बाद चुलबुल पांडे बनी पुलिस ने एक-एक कर उत्पात मचा रहे शराबियों और हुड़दगियों को सबक सिखाया।
इस दौरान पकड़े गए सभी उत्पाती अपनी पहुंच और पावर की हनक दिखाने के लिए यहां-वहां फोन मिलाते रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी। सभी को गाड़ी में भरकर लॉकअप में बंद कर दिया।
नए साल के जश्न को शराब और उत्पात से मुक्त रखने के लिए पुलिस ने काफी पहले से अभियान छेड़ रखा है। शनिवार को बड़े ही हल्के-फुल्के अंदाज में ही सही पर बड़ा संदेश यूपी पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दिया था।
यूपी पुलिस ने ट्वीटर हैंडल पर लिखा था कि ‘आज हम सड़कों पर इतनी नाकाबंदी लगाएँगे कि आप कन्फ़्यूज़ हो जाओगे की एंटर कहाँ से करें और भागें कहाँ से…’ इसके साथ ही एक पोस्टर भी लगाया था।
यूपी पुलिस के इस ट्वीट की लोगों ने जमकर तारीफ की। शाम तक यूपी पुलिस का हैशटैग #ZaraSambhalKe ट्रेंड करने लगा। ये सिलसिलाय यहीं नहीं रुका सड़कों पर स्टंट करने वालों के लिए भी पुलिस ने ट्वटीर के जरिए संदेश देते हुए लिखा कि ‘क्यूँकि ये सड़क है, सर्कस नहीं… बस जीना यहाँ, मरना नहीं’