बीजिंग: चीन ने नेपाल को उसकी घरेलू क्षमता बढ़ाने और 2015 के भूकंप के बाद से बिजली से वंचित समुदायों को बिजली मुहैया कराने के लिए 32 हजार से ज्यादा सौर ऊर्जा सृजन प्रणालियां दी हैं. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार चीन ने ये जेनरेटर दान किए हैं.
चीन समर्थक नेता माने जाने वाले सीपीएन-यूएमल नेता के पी शर्मा ओली के नेतृत्व वाले वाम गठबंधन को हाल में नेपाल में हुए चुनाव में जीत मिली थी जिसके बाद चीन ने पड़ोसी देश को यह मदद मुहैया करायी. चीन जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए मुख्य रूप से भारत पर निर्भर हिमालयी देश पर अपना प्रभाव बढ़ाने के उद्देश्य से नेपाल में भारी निवेश कर रहा है.
खबर के अनुसार नेपाल के जनसंख्या एवं पर्यावरण मंत्रालय में संयुक्त सचिव रामप्रसाद लमसाल ने कहा, ‘पर्यावरण संबंधी समस्याओं एवं जलवायु परिवर्तन से निपटने में चीन से मिलने वाला सहयोग महत्वपूर्ण है। इससे हमारे लोगों को स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभ मिलेगा और समय की बचत होगी.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal