सोनीपत के जाटी कलां की युवती को भगाकर शादी करने के बाद उसकी हत्या करने वाले बख्तावरपुर के रहने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में शामिल उसका साथी भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।
दोनों ने चुन्नी से गला घोंटकर युवती की हत्या की थी। इसके बाद शव को ककरोई के पास नहर में फेंक दिया था। इस मामले में दो दिन पहले ही युवती की मां ने हत्या की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
गांव जांटी निवासी चंद्रकलां ने दो दिन पहले पुलिस को बताया था कि गांव बख्तावरपुर का रहने वाला धीरज उसकी बेटी रविता को वर्ष 2010 में भगा ले गया था। वह उसे गांव बख्तावरपुर में रखने लगा। उसकी बेटी ने एक लड़के को जन्म दिया था। उस दौरान उसका बेटी से संपर्क हो जाता था।
इसके बाद महिला ने शक जताते हुए धीरज और उसके साथी के खिलाफ कुंडली थाने में बेटी और नाती की हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद से पुलिस मामले छानबीन कर रही थी। अनुसंधान टीम में तैनात एसआई देवी सिंह ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ आरोपियों की तलाश करने के दौरान धीरज और मनीष को गिरफ्तार कर लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal