घर में इस आसान तरीके से बनाएं कुल्फी आ जाएगा मज़ा

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री :

3 बड़े चम्मच खोया/मावा
आधा लीटर फुल क्रीम दूध
1 छोटा चम्मच कॉर्नफ्लोर
2 चम्मच चीनी
आधा छोटा चम्मच इलायची पाउडर
एक चौथाई कप पानी
1 बड़ा चम्मच पिस्ता, छि‍ला और कटा हुआ
1 बड़ा चम्मच बादाम, छि‍ला और कटा हुआ

विधि :

एक भारी तले के बर्तन में दूध डालकर गैस पर रखें. आंच तेज कर दें.
– उबाल आने पर आंच को मध्यम करें और इसे तब तक चलाएं जब तक यह गाढ़ा न हो जाए. इसमें तकरीबन 10-15 मिनट लगेंगे.
– चम्मच की मदद से बर्तन के चारों ओर लगे दूध को छुड़ाते रहें ताकि यह बर्तन में न चिपके.
– अब पानी में कॉर्नफ्लोर डालकर ऐसे मिलाएं कि इसमें दाने (गांठ) न पड़ें. इसे गाढ़े दूध में मिलाएं और चलाते रहें ताकि बर्तन में चिपके नहीं. अगर ऐसा नहीं किया तो आपको जले का स्वाद आएगा.
– अब इस मिश्रण में चीनी, बादाम, पिस्ता, खोया और इलायची पाउडर डालकर तकरीबन 5 मिनट तक चलाते हुए पकाएं.
– गैस बंद करके मिश्रण को ठंडा होने दें.
– मिश्रण को कुल्फी के सांचे में डालकर सेट होने तक या 6 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दें.
– अब चाकू की मदद से कुल्फी को सांचे से निकाल कर 3-4 हिस्सों में काटकर सर्व करें.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com