गोल्डन शू अवार्ड मैसी ने फिर से जीता

स्टार फुटबॉलर लियोनल मैसी ने  पांचवीं बार यूरोपियन गोल्डन शू खिताब अपने नाम कर लिया है. बार्सिलोना की रियाल सोसिदाद के खिलाफ सत्र के आखिरी ला लीगा मैच में 1-0 की रोमांचक जीत के साथ स्टार स्ट्राइकर लियोनल मैसी ने यह कारनामा कर दिखाया. बता दें कि अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने वर्ष 2017-18 सत्र में कुल 68 अंक जीते वह अपने सर्वाधिक 34 गोल की बदौलत पांचवीं बार गोल्डन शू अवार्ड के हकदार बन गए.  

सर्वाधिक गोल के लिए गोल्डन शू अवार्ड की होड़ में लीवरपूल के मोहम्मद सलाह अन्य खिलाड़ी थे जिन्हें 68 अंक मिले लेकिन वह मैसी से दो गोल से पीछे 32 गोल पर रहकर जीत से चूक गए. गौरतलब है कि मैसी को इससे पहले वर्ष 2010, 2012 ,2013 और 2017 में भी गोल्डन शू अवार्ड मिला था और वह यह उपलब्धि अपने नाम करने वाले दुनिया के पहले फुटबाॅलर बन गए हैं.  

गोल्डन शू अवार्ड खिलाड़ियों को अंकों के आधार पर दिया जाता है जिसमें जर्मन, स्पेनिश, इंग्लिश, इटालियन और फ्रेंच लीग में किए गए गोल के लिए दो-दो अंक दिए जाते  हैं. वहीं किसी अन्य यूरोपियन लीग में गोल के लिए एक अंक मिलता है जबकि आस्ट्रिया, बेल्जियम, क्रोएशिया, स्कॉटलैंड, यूनान, हॉलैंड, इकारायल, नोर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रूस, सर्बिया, स्विटजरलैंड, तुर्की और यूक्रेन की लीगों में गोल करने पर 1.5 अंक दिया जाता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com