उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले साल ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों मासूम बच्चों की जान चली गई, लेकिन सरकार ने कोई खास कदम नहीं उठाए. अब तो वहां के प्रिसिंपल कॉलेज में आग भी लग गई और जो महत्तवपूर्ण सबूत थे वह भी जलकर राख हो गए. फूलपुर उप चुनाव के प्रत्याशी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘फूलपुर में इस बार कमल का फूल मुरझाएगा, सपा जल्द ही फूलपुर का भी अपना प्रत्याशी घोषित करेगी.

गौरतलब है कि गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपुर से उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव हो रहे हैं. दोनों प्रदेश विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हो गए हैं. उप चुनाव के लिए इन दोनो सीटों पर 11 मार्च को मतदान है, जबकि 14 मार्च को परिणाम घोषित किए जाएंगे.