उनके मुताबिक ट्रिपल तलाक का मुद्दा यहां भी बीजेपी के पक्ष में जा सकता है. यूपी निकाय चुनाव में जीत का भी असर गुजरात में दिख सकता है. हालांकि जगदीश चंद्र ये भी कहना नहीं भूले कि मोदी को जनता की नब्ज पता है और उन्हें एहसास है कि अगर वो हारे तो उन्हें इसकी सियासी कीमत चुकानी पड़ सकती है. वहीं, चंद्र ने ये भी कहा कि अगर कांग्रेस वहां बेहतर प्रदर्शन करती है तो इससे राहुल का ग्राफ और बढ़ेगा, अगर कांग्रेस हारी भी तो भी इस चुनाव ने राहुल को एक लीडर के तौर पर स्थापित कर दिया है. उनके मुताबिक बीजेपी गुजरात को टेकेन फॉर ग्रांटेड नहीं ले रही है और ना ही ले सकती है. क्योंकि चुनाव अगर बीजेपी हारती है तो ये बीजेपी की नहीं मोदी की हार होगी.