चुनाव आयोग ने विसनगर के रालिसन-3, बेचराजी के पीलुद्रा-1 व कटोसन-3, मोडासा के जमाथा, वेजलपुर के वेजलपुर-58,वाटवा के वस्त्रल-55, जमालपुर-खादिया के खादिया-16, सावली के पिलोल-2 और सनखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोजपुर व सोंगीर मतदान केंद्रो पर वीवीपीएटी के जरिए मतगणना के आदेश दिए. निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट करते हुए कहा कि आयोग के निर्देशानुसार वीवीपीएटी के जरिए मतगणना होगी. बता दें कि गुजरात में आखरी चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए. फले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. नतीजे सोमवार को आने है.