कई बार मजाक-मस्ती या गुस्से में की गई छोटी सी नादानी बड़ी परेशानी बन जाती हैं। इसका एक दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला एक बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के साथ जहां गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड के सिर पर इस तरह मोबाइल मारा कि उसकी जान चली गई। 22 साल की रोक्साना एडेलिना लोपेज अर्जेंटीना की रहने वाली हैं। उन पर कथित आरोप है कि उन्होंने अपने 23 वर्षीय बॉयफ्रेंड लुइस ग्वांटे सिर पर फोन दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। ‘द सन‘ की खबर के अनुसार, मोबाइल इतनी जोर से लुइस के लगा था कि पहले तो उसके सिरदर्द और बेचैनी हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां कुछ चोट के कारण उसके सिर का ऑपरेशन हुआ। लेकिन अफसोस, डॉक्टर उसे नहीं बचा सके।
जब लुइस की मां ने पुलिस संदिग्ध के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा, तो पुलिस ने एक्शन लिया और रोक्साना पर मामला दर्ज कर ‘हत्या का केस चलाया।’ हालांकि, रोक्साना ने एक बयान जारी कर इस अपराध को अंजाम देने से इनकार किया। एडेलिना का कहना है कि पहले लुइस ने उनके चेहरे पर मारा था, जिसके जवाब में उन्होंने उसे मोबाइल फेंककर मार दिया। यह उन्होंने अपनी आत्मरक्षा में किया था। पर वकीलों ने कहा कि उसके द्वारा सिर पर मोबाइल फेंककर मारने के कारण ही 23 साल के लुइस की मौत हुई। अप्रैल में हुई इस घटना की फिलहाल जांच जारी है।