सिहानी गेट थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर दूसरी शादी करने की फिराक में था। इस बात का उसकी पत्नी को पता चला तो उसने प्रेमिका के परिजनों को उसके पहले से शादीशुदा होने की सूचना दे दी। इस पर प्रेमिका के घरवाले डॉक्टर के घर पहुंचे और उसकी जमकर धुनाई की और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
मूलरूप से मुंबई का रहने वाला डॉक्टर राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी में रहता है और शहर के एक नामी अस्पताल में प्रैक्टिस करता है। डेढ़ साल पहले उसकी शादी मुंबई निवासी युवती से हुई थी। शादी के वक्त युवती मुंबई में ही असिस्टेंट प्रोफेसर थी। उनका छह माह का एक बेटा भी है।
शादी के कुछ दिनों बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया, जिसके चलते कुछ महीने से पत्नी डॉक्टर को छोड़कर मुंबई स्थित मायके में रह रही है। आरोपित डॉक्टर ने बताया कि पत्नी से विवाद रहने के दौरान सोशल साइट के जरिए दिल्ली में रहने वाली एमसीए युवती उसके संपर्क में आई। दोनों में बातचीत शुरू हो गई। पुलिस का कहना है कि डॉक्टर ने युवती को अविवाहित होना बताया था, जिसके चलते दिल्ली निवासी युवती के परिजनों ने उन दोनों की शादी तय कर दी।
सगाई अगस्त में और शादी अक्टूबर में होनी तय की गई। इसी दौरान डॉक्टर की पत्नी को शादी की भनक लग गई और उसने युवती के परिजनों को कॉल कर डॉक्टर की हकीकत बता दी। हकीकत पता चलने पर मंगलवार रात को युवती का भाई और जीजा डॉक्टर से मिलने उसके फ्लैट पर पहुंचे, जहां उनकी युवती को गुमराह करने पर कहासुनी हुई।
इसके बाद युवती के भाई व जीजा ने डॉक्टर की धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है। युवती के परिजनों ने उसके खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है।