नई दिल्ली: देश भर में गणेशोत्सव चल रहा है और ऐसे में बॉलीवुड के कई सितारे गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. रविवार को अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सचिन तेंदुलकर, प्रियंका चोपड़ाअपने परिवार के साथ मुंबई के प्रसिद्ध लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे. वहीं अक्सर अपनी बेटी के साथ नजर आने वाली ऐश्वर्या भी बेटी अराध्या के साथ जीएसबी पांडाल पहुंचीं. ऐश्वर्या और अराध्या यहां पिंक कलर के खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं. भीड़ भरे इस पांडाल में कई और सितारे भी बप्पा का आशिर्वाद लेने पहुंचे. बता दें कि ऐश्वर्या, भगवान गणेश में काफी विश्वास रखती हैं और अक्सर मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए जाती रहती हैं.
लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए बेटी अराध्या के साथ नजर आईं ऐश्वर्या.
ऐश्वर्या भगवान गणपति को बहुत मानती हैं.
अनुष्का शर्मा से शादी करने जा रहे हैं विराट कोहली, अगले साल मिल सकती है…उनके
ऐश्वर्या के पति अभिषेक और ससुर अमिताभ बच्चन प्रसिद्ध लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे.
सचिन तेंदुलकर यहां अपनी पत्नी अंजली और दोनों बच्चों के साथ पहुंचे.पिछले दिनों अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्म में बिजी प्रियंका चोपड़ा भी लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंचीं. इन दिनों प्रियंका मुंबई में हैं और रविवार को अपने दोस्तों के साथ प्रियंका लाल बाग का राजा के दर्शन करने पहुंचीं.दर्शन के बाद प्रियंका अपने दोस्तों के साथ मुंबई के ‘क्वींस नेकलेस’ कहलाने वाले मरीन ड्राइव पर भी समय बिताया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal