नई दिल्ली: शुक्रवार से देशभर में गणेशोत्सव की शुरुआत हुई है और सुखकर्ता दुखहर्ता विघ्नविनाश बप्पा का देशभर में जोरशोर से घरों में भगवान गणेश की स्थापना की गई है.![]()
ऐसे में कई बॉलीवुड सितारों ने भी अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया है. ऐसे में जहां एक्ट्रसे श्रद्धा कपूर ने अपने पूरे परिवार के साथ गणेश जी की पूजा की तो वहीं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी अपने गणपित के साथ एक खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. वहीं हाल ही में शादी के बंधन में बंधे एक्टर नील नितिन मुकेश ने भी अपनी पत्नी रुक्मिणी सहाय और पूरे परिवार के साथ बप्पा का स्वागत किया.
नील नितिन मुकेश अपनी पत्नी रुक्मिणी और पिता के साथ गणपति की पूजा करते हुए.
बता दें कि पिछले गणेशोत्सव के दौरान ही नील के पिता नितिन मुकेश ने यह कहा था कि वह अपने बेटे के लिए अब एक दुल्हनिया ढूंढ रहे हैं और हो सकता है कि अगले साल वह जोड़े से भगवान की पूजा करें.
नील और रुक्मिणी की इसी साल फरवरी में शादी हुई है.
इसके अलावा सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ की एक्ट्रेस डेजी शाह के लिए गणेशोत्सव का पहला दिन और भी अहम हो गया क्योंकि इस दिन उनका जन्मदिन भी था. डेजी ने अपने बप्पा की एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपना बर्थडे उनके साथ मनाने पर एक्साइटमेंट दिखाया है. इसके अलावा एक्टर सोनू सूद ने भी अपने घर गणेश जी की स्थापना की है.
बॉलवुड की 7 ऐसे कपल्स जिनकी सगाई तो हुई लेकिन नहीं बन सके दूल्हा-दुल्हन
एक्टर सोनू सूद के घर पर भी विराजे बप्पा.
‘बाहुबली’ की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी की पूजा
जल्द रिलीज होने वाली संजय दत्त की कमबैक फिल्म ‘भूमि’ की टीम ने भी गणेशोत्सव के पहले दिन गणेश आरती की. इस मौके पर संजय दत्त पत्नी मान्यता के साथ पहुंचे और आरती की. वहीं एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी यहां नजर आईं.
अपनी पत्नी मान्यता के साथ पूजा करते संजय दत्त.
अदिति ने भी की पूजा.
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार गणेश चतुर्थी का पर्व भद्रा महीने में आता है यानि के हर साल यह त्योहार अगस्त या सितंबर के महीने पड़ता है. गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिनों तक चलता है, ऐसा माना जाता है विर्सजन के बाद वह अपने माता-पिता देवी पार्वती और भगवान शिव के पास लौट जाते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal