नई दिल्ली: एक अहम फैसले में खाद्य मंत्रालय ने चीनी मिलों के लिए स्टॉक लिमिट लगाने का फैसला किया है. खाद्य मंत्रालय ने मंगलवार को इस बारे में आदेश जारी किया.
ये तय किया गया है की सितंबर में चीनी मिलों के लिए स्टॉक लिमिट की सीमा 21% तय की गई है, जबकि अक्टूबर के लिए स्टॉक लिमिट 8 फीसदी फिक्स की गयी है.
इसका मतलब है की 2016-17 के शुगर सीजन के दौरान चीनी मिल अब अगले दो महीने तक उनके पास मौजूद चीनी के कुल स्टॉक का सिर्फ 21% और 8% ही आपने पास रख सकेंगे. खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, “देश में आम उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के मुताबिक पर्याप्त चीनी उपलब्ध है”.यह फैसला ऐसे वक्त लिया गया है जब देश में त्योहारों का मौसम अगले महीने से शुरू हो रहा है. इस दौरान चीनी के मांग औसत से काफी ज्यादा होती है.उपभोक्ता मामलों के विभाग के पास मौजूद आकड़ों के मुताबिक 27 अगस्त को देश में चीनी की सबसे ज्यादा कीमत गुवाहाटी में थी जहां वह 50 रुपए प्रति किलो बिक रही थी. जबकि जम्मू में 84 रुपए प्रति किलो और दिल्ली के खुदरा बाजार में चीनी की कीमत 44 रुपए प्रति किलो थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal