खरीदारी के लिए अपनाएंगे ये 7 तरीके, तो धनतेरस करेगा और भी ज्यादा मालामाल

आज धनतेरस है. इस मौके पर आप अगर शॉपिंग कर रहे हैं, तो कुछ आसान सी टिप्‍स अपनाकर हर खरीदारी पर आप अच्‍छा पैसा बचा सकते हैं. आगे हम आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनका अगर आपने इस्‍तेमाल किया, तो आपको खरीदारी काफी फायदे दिला सकती है.

कैश में न करें खरीदारी  : धनतेरस के मौके पर आप शॉपिंग कर रहे हैं और कुछ पैसे भी बचाना चाहते हैं, तो कैश में लेनदेन के विकल्‍प को सबसे अंत में रखिए. कैशलेस लेनदेन आपको काफी बड़े स्‍तर पर पैसे बचाने का मौका दे रहा है.

ई-वॉलेट से करें पेमेंट : आप चाहे अपने घर के पास स्थित दुकानदार से शॉपिंग कर रहे हैं या फिर किसी बड़े शॉपिंग मॉल से. आप मोबाइल वॉलेट से पेमेंट कर सकते हैं. ये आपको बड़े स्‍तर पर कैशबैक और अन्‍य ऑफर्स दे रहे हैं. जैसे कि पेटीएम वॉलेट आपको 10 से 30 फीसदी तक कैशबैक दे रहा है.

डेबिट व क्रेडिट कार्ड करें यूज  : शॉपिंग मॉल और ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कैश ऑन डिलीवरी का विकल्‍प लेने की बजाय डेबिट व क्रेडिट कार्ड का यूज करें. इनसे आपको 10 से 15 फीसदी का फ्लैट डिस्‍काउंट मिलता है. इसके साथ ही रिवॉर्ड प्‍वाइंट्स भी कमाने का मौका मिलता है. इस तरह कार्ड से पेमेंट आपको हर तरह से फायदा दिलाती है.

ये साइट्स बताएंगी कहां चल रहे हैं बेस्‍ट ऑफर्स  : अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं. ऐसे में ये देखना समझदारी होगा कि कोई  प्रोडक्‍ट कहां सस्‍ता मिल रहा है. इसके लिए आप फ्रीकामाल डॉट कॉम, बायहटके जैसी साइटों को यूज कर सकते हैं. ये आपको न सिर्फ बेस्‍ट ऑफर्स के बारे में जानकारी देते हैं, बल्‍क‍ि प्रोडक्‍ट कंपैरिजन की सुविधा भी देते हैं. इससे आपको एक प्रोडक्‍ट सबसे सस्‍ता कहां मिल रहा है, ये पता चल जाता है.

सोना ऐसे खरीदें सस्‍ता : धनतेरस पर सोना खरीदना चाहते हैं, तो आप ज्‍वैलर्स की तरफ से दिए जा रहे अलग-अलग ऑफर्स पर नजर जरूर रखें. जैसे कि पेटीएम गोल्‍ड आपको 10 हजार का सोना खरीदने पर 3 फीसदी फ्री दे रहा है. वहीं, कल्‍याण ज्‍वैलर्स आपको आधा किलो सोना जीतने का मौका दे रहा है.

स्‍टोर की बजाय ऑनलाइन करें शॉपिंग : स्‍टोर की बजाय ऑनलाइन शॉपिंग करना आपको ज्‍यादा फायदा दिला सकता है. फ्लिपकार्ट और अमेजन पर फेस्टिव सेल चल रही है, जो आज रात तक चलेगी. ऐसे में आप यहां से खरीदारी कर हर प्रोडक्‍ट पर डिस्‍काउंट ले सकते हैं.

ऑफलाइन-ऑनलाइन कंपेयर करें  : अगर संभव हो तो ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रोडक्‍ट को लेने से पहले प्राइस कंपेयर जरूर कर लें. दरअसल ऑनलाइन कई उत्‍पादों पर हजारों रुपये के डिस्‍काउंट देने की बात कही जाती है, लेकिन ऐसा हमेशा होता नहीं. इसके लिए स्‍टोर में जाकर उसकी कीमत का पता कर लें और फिर ऑनलाइन से तुलना करें. जहां कम कीमत होगी, वहां से खरीदारी कर लें.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com